श्रीनगर , अक्टूबर 31 -- जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

नौ दिनों तक चले सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर से चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव भी हुए।

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने सदन को निष्पक्ष और निष्पक्ष तरीके से चलाने और एक सार्थक सत्र सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष का धन्यवाद किया।

उन्होंने सरकार को जवाबदेह ठहराने में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए विपक्ष का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनकी रचनात्मक भागीदारी के लिए वे बधाई के पात्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित