श्रीनगर , नवंबर 14 -- जम्मू-कश्मीर में नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की देवयानी राणा आगे चल रही हैं और बडगाम विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी बढ़त बनाये हुये हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, नगरोटा में भाजपा की उम्मीदवार को 42183 मत मिले हैं जबकि जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह को 17661 मत मिले हैं और वह भाजपा उम्मीदवार से 24522 मतों से पीछे चल रहे हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शमीम बेगम को केवल 10834 मत ही मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित