श्रीनगर , अक्टूबर 03 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में शुक्रवार को सरकारी चावल को अवैध रूप से बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने एक वाहन भी जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि शाल्टोकुना अवंतीपोरा में सरकारी चावल का अवैध रूप से नाम बदलने के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, " अभियान के दौरान एक वाहन को रोका गया और ज़ब्त कर लिया गया। जांच करने पर वाहन में 'सेब ब्रांड' वाले बैगों में नकली तरीके से पैक किये गये 80 बैग चावल मिले। इसके अतिरिक्त 37 अतिरिक्त चावल के बैग एवं अन्य आपत्तिजनक सामान प्राप्त हुआ। "आरोपी की पहचान शाल्टोकुना निवासी फैयाज़ अहमद डार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित