श्रीनगर , दिसंबर 22 -- जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी और जम्मू के अधिकांश हिस्सों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि हाल के दिनों में मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही रहा है। अपेक्षाकृत उच्च तापमान के कारण मैदानी इलाकों में अभी तक हिमपात दर्ज नहीं किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक उत्तरी कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों सहित कुछ इलाकों में हल्की मौसम संबंधी गतिविधियां देखी जा सकती हैं। विभाग ने कहा कि अगर रात में बारिश होती है तो तापमान में गिरावट के कारण मैदानी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मौसम के पूर्वानुमान में किसी बड़े या गंभीर मौसम संबंधी गतिविधि का संकेत नहीं मिल रहा है। पिछले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी होने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित