श्रीनगर , नवंबर 27 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कई जिलों में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेइआई) के सदस्यों और संस्थानों को निशाना बनाते हुए छापेमारी की।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के 'पूरे आतंकी तंत्र और अलगाववादी प्रचार को खत्म करने' के लिए कुलगाम, अनंतनाग और बडगाम जिलों में बड़ी छापेमारियां की गई। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित जमात से जुड़े व्यक्तियों और परिसरों को लक्षित करते हुए कुलगाम में कई स्थानों पर सावधानीपूर्वक समन्वित तलाशी अभियान चलाए गये। तलाशी के दौरान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, साहित्य और कई दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित