श्रीनगर , अक्टूबर 28 -- जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास और प्रचार गतिविधियों पर 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाने के बाद प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए।

विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने मंगलवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 253.75 वित्त वर्ष 2024-25 में करोड़ रुपये 268.42 पर्यटन अवसंरचना के लिए पूंजीगत व्यय बजट के अंतर्गत करोड़ों रुपये आवंटित किए गए थे। उन्होंने कहा, "इस अवधि के दौरान कोई भी केन्द्र प्रायोजित योजना लागू नहीं की गई।"सरकार ने कहा कि विज्ञापन और प्रचार के लिए 50.50 करोड़ों रुपये आवंटित किए गए, जिनमें से 42.27 करोड़ों रुपये खर्च किये गये। उन्होंने कहा कि इन अभियानों के परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और मानचित्र पर कई नए पर्यटन स्थल उभरे हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले दो वर्षों में चार करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए और इस दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी वृद्धि हुई, जो 2021-22 में 19 हजार से बढ़कर 2022-23 में 47 हजार हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित