श्रीनगर , दिसंबर 16 -- जम्मू-कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश और आधिकारिक पद के दुरुपयोग मामले में बडगाम नगर समिति के पूर्व अध्यक्ष गुलाम मोहि-उद-दीन डार सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया ।

गुलाम मोहि-उद-दीन डार, गुलाम मोहम्मद मीर और अब्दुल मजीद भट के खिलाफ यह आरोप पत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। सभी आरोपी बडगाम के निवासी हैं।

ईओडब्ल्यू ने कहा कि यह मामला एक शिकायत से उत्पन्न हुआ था जिसमें नगरपालिका भवन के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन का आरोप लगाया गया था। जाँच के दौरान, यह सामने आया कि तत्कालीन अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए और उसका गलत लाभ उठाते हुए आरोपी मीर को अनुचित और गलत लाभ पहुँचाया। ईओडब्ल्यू ने कहा कि आवंटन के लिए जाली आदेश जारी किया गया था। जाँच में यह साबित हुआ कि आरोपियों ने एक आपराधिक साजिश रची और बिना किसी कानूनी अधिकार या अनुमोदन के एक जाली आवंटन आदेश सहित नकली दस्तावेज़ तैयार किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित