जम्मू , अक्टूबर 02 -- जम्मू -कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने सांबा जिले में एक महिला और उसके दो सहयाेगियाें के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इन पर नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये का एक बड़ा घोटाला करने का आरोप है।

जम्मू अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोष ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र की इस महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों की गाढ़ी कमाई को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया।

कोट भलवाल के बुबल कुमार की शिकायत पर आरोपी महिला और उसके साथियों- जम्मू के गुरहा ब्राह्मणा के दलीप सिंह, और रामगढ़ के सुभाष चंद्र के खिलाफ साल 2024 मामला दर्ज किया गया था।

श्री बुबल कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके दो बेरोजगार बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये धोखाधड़ी की और फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित