श्रीनगर , दिसंबर 12 -- पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ एक साल के अंदर 7,240 पंजीकृत वक्फ संपत्तियां गायब हो गई हैं। उन्होंने इसे मुसलमानों के खिलाफ एक और "झटका" बताया।
उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर में 32,533 पंजीकृत वक्फ संपत्तियां थीं, जो 7 दिसंबर 2025 तक घटकर 25,293 रह गईं। इस तरह एक साल में 7,240 संपत्तियां कम हो गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित