श्रीनगर , दिसंबर 08 -- जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में कुछ माह पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान "नो फ्लाइंग ज़ोन" में ड्रोन उड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधित इलाके के ऊपर गैर-कानूनी तरीके से उड़ाये जा रहे एक ड्रोन को सुरक्षा बलों ने यात्रा को होने वाले किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिये नीचे गिरा दिया था।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने जून में पूरे यात्रा कॉरिडोर को "नो फ्लाइंग ज़ोन" घोषित कर दिया था और यात्रा के दौरान ड्रोन और गुब्बारों सहित "किसी भी तरह की उड़ने वाली चीज़" पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एक ड्रोन के अवैध संचालन के बाद पुलिस स्टेशन गुंड में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया कि गंदेरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल के निर्देश पर तकनीक विशेषज्ञों की एक टीम ने ज़ब्त किये गये ड्रोन की विस्तार से फोरेंसिक जांच की ताकि परिचालन की जानकारी निकाली जा सके और नो-फ्लाई ज़ोन के ऊपर इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने कहा कि वह फोरेंसिक लैब की पड़ताल के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में सफल रही है। जांच के बाद श्रीनगर के सनत नगर के ओवैस मुनीर खान और खानयार श्रीनगर के मुनव्वर-आबाद के फरूज़ अहमद नेंगरू को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित