श्रीनगर , नवंबर 14 -- जम्मू-कश्मीर में बडगाम उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और सुरक्षा से लेकर अन्य सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाली यह मतगणना बडगाम के सरकारी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हो रही है।
गौरतलब है कि 11 नवंबर को हुए उपचुनावों में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,26000 से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित