नयी दिल्ली , नवंबर 08 -- आकिब नबी (पांच विकेट), वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक (दो-दो विकेट ) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 211 रन के स्कोर पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय जम्मू कश्मीर ने 31 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे।

आज यहां जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 14 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। अर्पित राणा (शून्य ), यश ढुल (एक ) और सनत सांगवान (12) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान आयुष बदोनी ने आयुष दोसेजा के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। 37वें ओवर में वंशराज शर्मा ने आयुष बदोनी को पगबाधा आउटकर दिल्ली को चौथा झटका दिया। आयुष बदोनी ने 82 गेंदों में छह छक्के लगाते हुए 84 रन बनाये। इसके बाद आबिद मुश्ताक ने आयुष दोसेजा (65) को पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजी आक्रमण के आगे सुमित माथुर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। केरल ने दिल्ली 69 ओवर में 211 के स्कोर पर रोक दिया। सुमित माथुर ने 115 गेंदों आठ चौके और एक छक्का लागाते हुए नाबाद 55 रन बनाये।

जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी ने पांच, वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक दो-दो विकेट लिये। सुनील कुमार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर ने स्टंप्स के समय तीन विकेट पर 31 रन बना लिये और वह अभी भी दिल्ली के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 180 रन पीछे है। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट लिये।

अन्य मैच इस प्रकार रहे, कानपुर : उत्तर प्रदेश बनाम नागालैंड मुकाबले में माधव कौशिक (नाबाद 120) और आर्यन जुयाल ( नाबाद 118) के शतकों की बदौलत यूपी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 301 रन बना लिए हैं।

नागपुर: विदर्भ बनाम ओडिशा का मैच बराबरी पर है। ध्रुव शोरे ने नागपुर में नाबाद 128 रन बनाए, जिससे मेजबान टीम ने एक समय 6 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 234 रन बना लिये हैं।

कुमार कुशाग्र (नाबाद 133) और रॉबिन मिंज (79) ने झारखंड को बड़ौदा के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्टंप्स तक, झारखंड ने पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के 135 रन जोड़ने के बाद 5 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

हनुमा विहारी (नाबाद 143) और सेंटू सरकार (94) ने असम के खिलाफ त्रिपुरा के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने अगरतला में दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 316 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 210 रन जोड़े।

अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 103) और शाहबाज अहमद (86) ने रेलवे के खिलाफ बंगाल को बचाया। बंगाल 37वें ओवर में 61 रन पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था। उन्होंने तेजी से 134 रन जोड़े। बंगाल ने दिन का खेल समाप्त होने के समय पांच विकेट पर 273 रन बना लिये है।

हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में मेजबान टीम हैदराबाद ने सात विकेट पर 295 रन बना लिये है। राहुल रादेश ( नाबाद 85) रन बनाकर क्रीज पर है। इस बीच, अनिकेत चौधरी और अशोक शर्मा ने मेहमान टीम के लिए दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित