श्रीनगर , जनवरी 26 -- जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों से, बल्कि पूरे देश और सर्वोच्च न्यायालय को भी यह आश्वासन दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश को पुनः राज्य का दर्जा दिया जाएगा तथा उम्मीद है कि वे यह प्रतिबद्धता जल्द पूरा करेंगे।

श्रीनगर के सिटी सेंटर स्थित बलिदान स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से श्री चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग उस राज्य के दर्जे की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कभी उन्हें प्राप्त था। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह दिन जल्द आएगा और लोगों के जीवन में खुशियां लाएगा।"उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर उस राज्य के रूप में अपनी पहचान पुनः प्राप्त करेगा, जिसकी स्थापना महाराजा हरि सिंह के समय हुई थी और जो भारत में विलय के बाद शेख अब्दुल्ला के नेतृत्व में आकार में आया। उनके अनुसार, राज्य का दर्जा बहाल होना खोई हुई पहचान को वापस पाने के समान है। उन्होंने देश, सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रति जम्मू-कश्मीर के लोगों के दीर्घकालिक समर्थन को भी दोहराया।

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर का इतिहास गवाह है कि यहां के लोग हमेशा सेना और सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं-चाहे वह युद्ध का समय हो या उग्रवाद का दौर।" उन्होंने कहा कि जब भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने या भारत की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया, तब यहां के लोगों ने देश के अन्य नागरिकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा के लिए बलिदान दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित