नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- वंशज शर्मा (छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में 277 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 55 रन पर दो विकेट गंवा दिये है और उसे जीत के लिए अभी 124 रनों की दरकार है।
दिल्ली ने कल के सात रन से आगे खेलना शुरु किया। अर्पित राणा और सनत सांगवान की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 86 रन जोड़े। 29वें ओवर में वंशज शर्मा ने सांगवान (34) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में साहिल लूथरा ने अर्पित राणा (43) को आउकर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। इसके बाद यश ढुल और कप्तान आयुष बदोनी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 38वें ओवर में आबिद मुश्ताक ने यश ढुल (34) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। आयुष दोसेजा, आयुष बदोनी के साथ संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 244 तक ले गये। इसी दौरा वंशज शर्मा ने आयुष बदोनी को आउटकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। आयुष बदोनी ने 73 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए 72 रन बनाये। इसी ओवर में शर्मा ने सुमित माथुर (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। अनुज रावत (16) को साहित लुथरा ने आउट किया। दिल्ली का नौवां विकेट आयुष दोसेजा (62) के रूप में गिरा। इसके बाद 70वें ओवर की पहली गेंद पर वंशज शर्मा ने मनी ग्रेवाल (एक) को बोल्ड कर दिल्ली दूसरी पारी को 277 के स्कोर पर समेट दिया। जम्मू कश्मीर को 179 रनों का लक्ष्य मिला।
जम्मू-कश्मीर के लिए वंशज शर्मा ने छह विकेट लिये। साहिल लुथरा को तीन विकेट मिले। आबिद मुश्ताक ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित