जम्मू , जनवरी 25 -- जम्मू-कश्मीर में रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में मुनव्वर नदी के किनारे से एक जंग लगी एके-47 राइफल बरामद की गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर नियमित गश्त के दौरान सुंदरबनी पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने मुनव्वर नदी के किनारे से एक एके-47 राइफल बरामद की।

उन्होंने बताया, "हथियार में जंग लगा हुआ था और उस पर कोई बॉडी कवर नहीं था और राइफल के पास कोई मैगज़ीन भी नहीं मिली।"उन्होंने आगे कहा कि इसे मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित