श्रीनगर , जनवरी 01 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राज्य के कई जिलों में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सेवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध के बीच बारामूला जिले के सोपोर उपमंडल में आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 15 व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि उसने बारामूला के जिलाधिकारी के निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर अनधिकृत वीपीएन सेवाओं का उपयोग करने वाले 23 व्यक्तियों की पहचान की है। साथ ही, आदेशों का पालन न करने के कारण ऐसे 15 व्यक्तियों के खिलाफ 'सुरक्षा कार्यवाही' भी शुरू कर दी गयी है।

गौरतलब है कि बारामूला के जिलाधिकारी ने 29 दिसंबर को 'एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन' सहित 'ऑनलाइन प्लेटफार्मों' के दुरुपयोग को रोकने के लिए अनधिकृत वीपीएन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निषेधाज्ञा आदेश जारी किया था।

पिछले कुछ दिनों में कुपवाड़ा, श्रीनगर, बडगाम, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और गांदरबल सहित कई जिलों ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा और अशांति भड़काने की आशंका' का हवाला देते हुए वीपीएन सेवा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित