श्रीनगर , नवंबर 11 -- जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए उपचुनाव में 49.89 प्रतिशत मतदान हुआ। बडगाम के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बिलाल मोहिउद्दीन भट ने कहा कि उपचुनाव में सब कुछ ठीक-ठाक रहा। मतदान शांतिपूर्ण रहा और ठंड के बावजूद अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी।
गौरतलब है कि पिछले साल के विधानसभा चुनावों में बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों पर जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट छोड़ दी थी जिसके कारण यहां उपचुनाव कराये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित