श्रीनगर , नवंबर 11 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पुलवामा में एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलवामा के मारवल काकपोरा निवासी अल्ताफ अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया। वह श्रीनगर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का पुलिस अधिकारी बनकर स्थानीय लोगों को धमका रहा था और उनसे पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319/351 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित