जम्मू , दिसंबर 09 -- जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों - उधमपुर, कठुआ, सांबा, राजौरी और जम्मू में प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में भर्ती के लिए खुली रैली का दूसरा चरण 10 दिसंबर से शुरू होगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया में यह सूचना साझा करते हुए सेना भर्ती के अगले चरण का विस्तृत कार्यक्रम भी बताया। साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, 157 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) सिख में जनरल ड्यूटी के लिए 212 और ट्रेड्समैन के लिए एक रिक्ति सहित कुल 213 रिक्तियां हैं। वहीं, 158 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) (एचएंडएच), सिख एलआई में जनरल ड्यूटी के लिए 228 रिक्तियां हैं। इस प्रकार कुल 441 रिक्तियों पर भर्ती होगी।
जनरल ड्यूटी के लिए शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक (10वीं) पास निर्धारित की गई है, जबकि ट्रेड्समैन के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है। आयु मानदंड 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच रखा गया है, और अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग का समय सुबह दो बजे से पांच बजे के बीच तय किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित