सहारनपुर , नवंबर 14 -- जम्मू कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक ताहिर सज्जाद भट्ट ने फैमस मेडिकेयर अस्पताल के कंसलटिंग फिजिशियन डा. आदिल अहमद राथर के संपर्क में रहे चिकित्सकों और अन्य सहयोगियों से गहन पूछताछ की।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने आज शाम बताया कि उनके यहां कार्यरत चिकित्सकों ने डीआईजी ताहिर सज्जाद भट्ट और उनके साथ आए दूसरे पुलिस अधिकारियों को उनके हर सवाल का तसल्ली बख्श जवाब दिया। आदिल अहमद राथर इस अस्पताल में इसी वर्ष 20 मार्च को सेवा में आए थे।
मनोज मिश्रा ने बताया कि कश्मीर की उच्च स्तरीय पुलिस टीम ने यहां उनके अस्पताल में कार्यरत और डा. आदिल के करीबी संपर्क में रहे चिकित्सकों डा. बाबर, डा. असलम जैदी और डा. अताउर रहमान से भी सघनता से पूछताछ की। ये तीनों चिकित्सक डा. आदिल अहमद की शादी में भी कश्मीर गए थे। बकौल मनोज मिश्रा वह और उनके सभी सहयोगी पुलिस और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके यहां दहशतगर्दी से जुड़ी कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
मनोज मिश्रा ने कहा कि उन्हें बेहद अफसोस है कि जानकारी के अभाव में उनके यहां डा. आदिल जैसे आतंकी मंसूबों वाले चिकित्सक को नौकरी पर रखा गया। वह भविष्य में कश्मीरियों से पूरी तरह से बचेंगे। उन्होंने कहा कि उनका अस्पताल पूरी तरह से साफ सुथरा है और किसी भी आतंकी गतिविधि का हिस्सा नहीं है। वह और उनका अस्पताल खुली किताब की तरह है। उन्हें दूर-दूर तक भी आशंका नहीं थी कि डा. आदिल आतंकी निकलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित