श्रीनगर, सितंबर 28 -- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने आज घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुये दो घुसपैठियों को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुयी जब सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र में संदिग्ध हलचल देखी। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रूकने की चेतावनी दी लेेकिन उन्होंने इसे अनसुना करते हुये गोलीबारी शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित