श्रीनगर , अक्टूबर 30 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो सरकारी शिक्षकों को कथित आतंकवादी संबंधों के आरोप में गुरुवार को बर्खास्त कर दिया।
बर्खास्त शिक्षकों में राजौरी निवासी माजिद इकबाल डार और रियासी निवासी गुलाम हुसैन शामिल हैं।
संविधान के अनुच्छेद 311(2)(सी) के तहत कर्मचारियों को स्पष्टीकरण का अवसर दिए बिना या उनके आचरण की जांच किए बिना उनकी सेवाएं समाप्त करने का सरकार को अधिकार है।
सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त/सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है,"भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के उप-खंड (ग) के अंतर्गत उपराज्यपाल इस बात से संतुष्ट हैं कि राज्य की सुरक्षा के हित में खेउरिंग स्कूल, शिक्षा विभाग के शिक्षक माजिद इकबाल डार के मामले में जाच कराना समीचीन नहीं है। उपराज्यपाल एतद्द्वारा माजिद इकबाल डार को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करते हैं।"इसी तरह का बर्खास्तगी आदेश रियासी जिले के माहौर तहसील के कलवा मुलास निवासी गुलाम हुसैन को भी जारी किया गया।
पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 80 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को अनुच्छेद 311(2)(ग) के तहत बर्खास्त किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित