श्रीनगर , नवंबर 11 -- केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस, खुफिया और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
उपराज्यपाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निरंतर सतर्कता और सुरक्षा बनाए रखने का निर्देश दिया और जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय पर ज़ोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित