जम्मू , नवंबर 23 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में पिछले हफ़्ते हुए जानलेवा विस्फोट के बाद के हालात की रविवार को समीक्षा की और यहां एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में सुरक्षा बलों की सर्दियों की तैयारियों का जायजा लिया।
यह सूचना आधिकारिक सूत्रों ने दी। बैठक में पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ इंटेलिजेंस एजेंसियों और प्रशासन के उच्च अधिकारी शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, श्री सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ-साथ, सर्दियों की तैयारियों, खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के हालात का भी जायजा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित