जम्मू , नवंबर 22 -- जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 15वीं बटालियन में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 64वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की और इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में नॉर्दर्न कमांडर, आर्मी कमांडर, प्रतीक शर्मा, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, नलिन प्रभात और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

गृह राज्य मंत्री ने आईटीबीपी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सलामी ली और भव्य स्थापना दिवस परेड देखी। उन्होंने सभी आईटीबीपी जवानों को शुभकामनाएं दीं और हिमालय की मुश्किल परिस्थितियों में उनकी बेहतरीन सेवा की तारीफ की, और देश की सुरक्षा में उनकी लगन, समर्पण और प्रोफेशनलिज्म को दिखाया।

इस बीच, आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल, प्रवीण कुमार ने मुख्य अतिथि और खास लोगों का स्वागत किया।

उन्होंने फोर्स की खास कामयाबियों के बारे में बताया और ऊंचाई पर सीमा सुरक्षा, मानवीय मदद और आपदा राहत, अंदरूनी सुरक्षा और नक्सल ऑपरेशन, पर्वतारोहण में बेहतरीन काम और बचाव ऑपरेशन में आईटीबीपी के योगदान पर ज़ोर दिया।

हालांकि, फोर्स की सभी बड़ी टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। इस नज़ारे में और भी रोमांचक प्रदर्शन हुए, जिसमें महिला हिमवीरों की सी-एसएसी ड्रिल, इंटीग्रेटेड ड्रोन डिस्प्ले और मार्शल आर्ट परफॉर्मेंस शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित