जम्मू , नवंबर 09 -- जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र से 28 विधायक होने के बावजूद भाजपा जम्मू की उपेक्षा कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने नगरोटा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार शमीम बेगम के समर्थन में प्रचार के आखिरी दिन कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में जम्मू के लोगों की अनदेखी की। जब हमारी माताएँ और बहनें बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रही थीं, तब भाजपा के विधायक कहाँ थे? मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ, अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में थे।"श्री चौधरी ने कहा, "केंद्र सरकार ने राहत या बहाली के लिए एक पैसा भी नहीं भेजा। जम्मू में जनजीवन और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जो कुछ भी किया गया, वह उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने किया। अब समय आ गया है कि भाजपा को उसके धोखे और निष्क्रियता के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।"नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय सधोत्रा ने अपने संबोधन में जम्मू को सूफियों, संतों, ऋषियों और मुनियों की भूमि बताया, जहाँ सद्भाव और सह-अस्तित्व हमेशा फलता-फूलता रहा है। उन्होंने कहा, "जम्मू हमेशा से सहिष्णुता और एकता का केंद्र रहा है और यही बात भाजपा को परेशान करती है।"उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा असली मुद्दों को दबाना और वोट पाने के लिए लोगों को बाँटना पसंद करती है। लेकिन नगरोटा के लोग उनके छल-कपट और खोखले वादों को नकार देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित