जम्मू , दिसंबर 05 -- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की बानी तहसील में गुरुवार को बारात की एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। शादी के बाद घर वापस आ रही बारात में शामिल यह कार गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सित्ती से भंडार की ओर जा रही बारात के साथ एक कार गुरुवार शाम फ्राल नाला के पास गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में विक्की (दूल्हा) की मौके पर ही मौत हो गयी और जीवन (कोटे निवासी)तथा राकेश कुमार (गट्टी निवासी) की मौत बानी उप-जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित