श्रीनगर , दिसंबर 26 -- जम्मू - कश्मीर के बारामूला जिले में झेलम नदी से देवी दुर्गा की एक मूर्ति मिली है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
देवी दुर्गा की मूर्ति गुरुवार को शाल्टंग जोग्यार के मछुआरे नजीर अहमद लाटू को तब मिली, जब वह झेलम नदी में मछली पकड़ रहा था। उसने इसकी सूचना बारामूला के शीरी पुलिस स्टेशन को दी और मूर्ति को पुलिस की सुरक्षित हिरासत में रखा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित