नयी दिल्ली , अक्टूबर 18 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को जम्मू में जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख वित्त निगम के अनुभाग अधिकारी (कानूनी) को एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनुभाग अधिकारी सुनील जनुजा पर 51 लाख रुपये के एमएसएमई ऋण निपटारा फाइल को आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता से उसकी बातचीत के दौरान, पहली किस्त 20,000 रुपये पर तय हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित