श्रीनगर , दिसंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) की परीक्षा से एक रात पहले शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच 'आयु में छूट' से जुड़ा टकराव खुलकर सामने आ गया।
दोनों पक्षों ने इस परीक्षा में उम्र के संबंध में छूट न मिलने के फैसले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए, जिसके बाद रविवार को परीक्षा देने वाले हजारों उम्मीदवारों के बीच भ्रम और चिंता की स्थिति बढ़ गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित