श्रीनगर , नवंबर 09 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) इकाई ने कश्मीर के छह जिलों में विभिन्न स्थानों पर अचानक तलाशी अभियान चलाया ।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह तलाशी आतंकवाद से जुड़े एक मामले में की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के बारे में अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

सीआईके ने कल घाटी की दो जेलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें उच्च सुरक्षा वाली श्रीनगर सेंट्रल जेल भी शामिल है। इस तलाशी का उद्देश्य जेलों के भीतर से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या सामग्री का पता लगाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित