श्रीनगर , अक्टूबर 24 -- जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए यहां विधानसभा परिसर में मतदान जारी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सबसे पहले मतदान किया।
अधिकारियों के अनुसार मतदान प्रक्रिया ठीक सुबह नौ बजे शुरू हुई और 10:30 बजे तक विधानसभा के कुल 50 सदस्यों ने अपने वोट डाले। उन्होंने कहा कि 50 वोटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 28, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 तथा कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने एक-एक वोट डाले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी और अन्य सुबह से ही मंत्री और विधानसभा सदस्य विधानसभा परिसर में वोट डालने के लिए पहुंचे।
अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा परिसर में बनाए गए तीन अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी और कुछ ही मिनटों में पूरी होने की उम्मीद है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस का तीन सीटों पर जीतना तय है, लेकिन चौथी सीट के लिए मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस, पीडीपी और निर्दलीय विधायक शब्बीर काले द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिए जाने के बाद भाजपा को बढ़त हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित