जम्मू , जनवरी 09 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों ने शुक्रवार सुबह जम्मू के भटिंडी वन क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी और भटिंडी पुलिस चौकी की टुकड़ियों ने जम्मू के ऊपरी भटिंडी-पंजपीर वन क्षेत्र में यह संयुक्त अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान जारी है और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घने जंगली इलाकों की बारीकी से जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित