जमुई , अक्टूबर 07 -- बिहार में जमुई जिले के लछुआर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान 162 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई जन्मस्थान से लछुआड़ की ओर आने वाले सड़क मार्ग पर कुंडघाट के पास की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध टोयोटा कोरोला कार को रोका गया और तलाशी में उसमें से कुल 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने का विकास कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाने का निवासी राजा कुमार के नाम शामिल हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में लछुआर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

छापेमारी दल में उपेंद्र कुमार पाठक, थानाध्यक्ष, लछुआर, अवर निरीक्षक विकास कुमार समेत पुलिस बल के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित