पटना , नवंबर 14 -- बिहार के जमुई विधानसभा सीट से अंतर्राष्ट्रीय शूटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मोहम्मद शमशाद आलम को 54498 मतों से पराजित किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री भाजपा की श्रेयसी सिंह को 123868 मत मिले जबकि राजद के उम्मीदवार मोहम्मद शमशाद आलम को 69370 मत प्राप्त हुये। भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित