जमुई, नवंबर 13 -- बिहार में जमुई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रेयसी सिंह की तस्वीर का बिना सहमति से प्रयोग कर सोशल मीडिया पर रील बनाने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है।
इस मामले में विधायक के निजी सचिव ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
विधायक श्रेयसी सिंह के निजी सचिव मिल्टन कुमार ने गुरुवार को जमुई के साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 'कृष्णा यादव' नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अभद्र और धमकी भरे रील बनाए हैं। इन रीलों में विधायक की तस्वीर का अवैध इस्तेमाल किया गया है औरअश्लील गीतों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
शिकायत में लिखा गया है कि इन रीलों के माध्यम से विधायक की छवि और गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
मिल्टन कुमार ने अपनी शिकायत के साथ आरोपी के फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिंक, साथ ही विवादित रीलों के लिंक भी संलग्न किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये रीलें विशेष रूप से विधायक श्रेयसी सिंह को निशाना बनाकर बनाई गई थीं।
इस संबंध में साइबर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजन कुमार ने आज बताया कि लिखित आवेदन के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की पूरी पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन 'कृष्णा अहीर यादव' नाम से सक्रिय फेसबुक अकाउंट की जांच की जा रही है औरतकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगीडीएसपी ने बताया कि फेसबुक को मेल भेजकर आरोपी का विवरण मांगा गया है और जल्द ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर जाति विशेष या हथियारों से जुड़ी आपत्तिजनक रीलें बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जनित घटनाओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि श्रेयसी सिंह 2020 में विधायक बनने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रही हैं और शूटिंग स्पर्धा में एक दर्जन से ज्यादा पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। सुश्री सिंह के पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उनकी मां पुतुल देवी भी सांसद रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित