एमसीबी, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ में जनकपुर थाना क्षेत्र के लाखनटोला गांव में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पुरुषोत्तम बैगा के रूप में हुई है।
मामला 28 सितंबर की रात का है जब बृजकुमार यादव उर्फ बब्लू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पीड़ित के पिता जगजीवन यादव ने थाना जनकपुर में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी भरतपुर आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की सहायता से जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि आरोपी पुरुषोत्तम बैगा और मृतक बृजकुमार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। घटना की रात दोनों तरतोरा बांध पर शराब पीने के बाद लौट रहे थे, जिस दौरान विवाद हुआ और आरोपी ने टांगी से बृजकुमार पर वार कर दिया।
श्री मिश्रा ने बताया, "आरोपी ने हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया और जंगल में भाग गया। हमने लगातार दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है।"पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगी, आरोपी के कपड़े और मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित