अंबिकापुर/सीतापुर , नवंबर 11 -- छत्तीसगढ़ में जिला सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते हुए दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी और स्कूटी भी जब्त की है। यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के गुतुरमा गांव की है, जहां बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी जीत राम अचगले ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई नेतराम अचगले अपने पिता रूपधर अचगले से जमीन विवाद के कारण रंजिश रखता था। घटना वाले दिन यानी 10 नवंबर 2025 को नेतराम अचगले अपनी पत्नी के साथ अंबिकापुर से गुतुरमा आया था और अपने साढ़ू के घर ठहरा था। दोपहर में रूपधर अचगले सब्जी बेचने बाजार गए थे, शाम को लोगों ने बताया कि उन्हें किसी ने मार दिया है। जब प्रार्थी मौके पर पहुँचा तो उसके पिता सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़े मिले और आसपास साइकिल व सब्जियों की टोकरी बिखरी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेतराम ने अपने पिता पर लकड़ी की फाड़ी से सिर पर हमला कर दिया और स्कूटी से मौके से फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 436/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी नेतराम अचगले (55 वर्ष) निवासी गुतुरमा थाना सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी और स्कूटी बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित