जशपुर , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पाकरगांव में यादव और नागवंशी परिवारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद ने गुरुवार की देर रात एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान चक्रोधर यादव और नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विवादित जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव लंबे समय से चला आ रहा था। इसी कड़ी में कल देर रात नागवंशी परिवार के कुछ लोग चक्रोधर यादव के घर पहुंचे और वहां उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में चक्रोधर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

हमले की सूचना मिलते ही जब अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बचाव के दौरान रात के अंधेरे में हुई अफरातफरी में हमलावरों ने गलती से अपने ही साथी नान्ही नागवंशी पर हमला कर दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई।

इस प्रकार एक ही घटनाक्रम में दोनों परिवारों के एक-एक सदस्य की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पत्थलगांव थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित