मुरैना , अक्टूबर 21 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक ही परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में तीन महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सुवालाल का पूरा गांव की है। बताया गया है कि प्रजापति परिवार की डेढ़ बीघा जमीन को लेकर गुर्जर समाज के लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और अदालत ने इस जमीन पर स्थगन आदेश (स्टे) भी दे रखा है।
इसके बावजूद मंगलवार को गुर्जर समुदाय के कुछ लोग विवादित जमीन को जोतने पहुंच गए। जब प्रजापति परिवार ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीन महिलाओं सहित परिवार के नौ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़े रहे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, प्रजापति परिवार ने दो दिन पहले ही सिविल लाइंस थाना पुलिस को संभावित झगड़े की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन इसे ही आज की घटना का कारण बता रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित