भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में डीग जिले के जनूथर थाना क्षेत्र में नगला देशवार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में गोलीबारी होने से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामप्रसाद और रणधीर पक्ष के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था। आशा देवी गायों को चारा डालकर घर लौट रही थीं तभी दूसरे पक्ष के नामजद आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी। उसके परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन पर भी हमला करके गोलियां चलाई। इससे चार लोग घायल हाे गये जिन्हें डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि इनमें रामप्रसाद (40) और आशा (45) की स्थिति गंभीर हाेने पर उन्हें गुरुवार को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित