भिण्ड , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश के गोहद थाना क्षेत्र के हबीपुरा गांव में कल देर शाम खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे एक युवक की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संदीप सिंह जाटव (25 वर्ष) निवासी हबीपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, संदीप शाम को अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, तभी दो युवक बाइक से पहुंचे। दोनों के पास बंदूकें थीं और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली ट्रैक्टर के मडगार्ड में लगी, जिसके बाद संदीप ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा। बदमाशों ने उसका पीछा कर खेत में पकड़ लिया और सिर में दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर बाइक से भाग निकले। सूचना मिलते ही गोहद थाना पुलिस, एफएसएल टीम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
भिण्ड एसपी असित यादव ने बताया कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई गई है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित