सिवनी , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडीवाड़ा में भूमि विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हरवंश ठाकुर को छपारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक हरवंश ठाकुर अपनी मां के हिस्से की खेती की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचा था। इसी दौरान बड़े भाई को इसकी जानकारी मिली तो वह कुल्हाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंच गया और हरवंश पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोट लगने से हरवंश की मौत हो गई। घटना के बाद छपारा पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित