भिण्ड , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मौ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है।मामला भिण्ड जिले के रतवा गांव का है, जहां 27 अक्टूबर को जमीन के विवाद को लेकर बाबू सिंह परिहार का अपने भाई और भतीजों से विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी रामनिवास, धर्मेंद्र, पवन परिहार और मंगल परिहार ने बिजली फीडर वाले खेत पर बाबू सिंह को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बाबू सिंह को गंभीर सिर की चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय मौजूद मृतक की पत्नी कैलाशी देवी की शिकायत पर मौ थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिन पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
रविवार को मौ थाना पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी धर्मेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी भी जब्त की है। वहीं अन्य आरोपी पवन परिहार, मंगल परिहार और रामनिवास अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित