मुरैना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसईया थाना क्षेत्र में आज जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने विरोधी पक्ष पर देशी कट्टे से गोलीबारी कर दी, जिससे पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माता बसईया थाना क्षेत्र के ग्राम जिंगनी में ब्राह्मण और यादव परिवारों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। आज यादव परिवार के सदस्य विवादित खेत पर पहुंचे तो ब्राह्मण परिवार के एक युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला जांच में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित