श्रीनगर , अक्टूबर 13 -- जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) और हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी अभियान में पूर्व अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई का आवास भी शामिल था। अलगाववादी नेता की 2021 में हिरासत के दौरान मौत हो गयी थी।

पुलिस ने बताया कि बटमालू के काशी मोहल्ला निवासी मुश्ताक अहमद भट उर्फ गोगा साहिब उर्फ मुश्ताकुल इस्लाम, बागट के दिवंगत अशरफ सेहराई, रैनावारी कलवाल मोहल्ले के मेहराजुद्दीन कलवाल उर्फ राज कलवाल के ठिकानों पर छापामारी की गयी है। ये फिलहाल एनआईए की हिरासत में है। इनके अलावा गुलशन नगर के नौगाम निवासी जमीर अहमद के आवास पर भी छापेमारी की गयी।

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े साहित्य और तस्वीरों सहित विभिन्न सामग्री जब्त की गयीं। इन अभियानों का उद्देश्य घाटी में आतंक और अलगाववादी तंत्र को खत्म करना है और इसके समर्थक ढाँचों और नेटवर्क को निशाना बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित