मुंबई , अक्टूबर 19 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को राज्य चुनाव आयोग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में तब तक चुनाव नहीं होने चाहिए जब तक मतदाता सूची को लेकर सभी संदेह दूर नहीं हो जाते।

श्री ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राज्य चुनाव आयोग को चेतावनी दिया कि जब तक चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की संभावित अनियमितता का समाधान नहीं हो जाता तब तक चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी दलों के कार्यकार्ताओं से मतदाता सूचियों की सावधानीपूर्वक जाँच करने का भी आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित