नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने जबरन वसूली के मामले में फरार चल रहे एक भगोड़ा अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र (32) हरियाणा के सोनीपत के पुथला गांव का रहने वाला है और कुख्यात गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है।

पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि 11 मई को केएनके मार्ग थाना में जबरन वसूली को लेकर एक शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जब वह अपने वर्कशॉप में काम कर रहा था, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार चार युवक पहुंचे और खुद को गोगी गैंग से बताते हुए उसे धमकाया। उन्होंने दो चार दिन में दुकान खाली करने को कहा, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और स्पेशल स्टाफ की कई टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान एक आरोपी की पहचान हरेंद्र के रूप में हुई। वह लगातार छिपता रहा और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश करता रहा। बाद में अदालत से उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराया और अदालत ने बाद में उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया। स्पेशल स्टाफ टीम को तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया सूत्रों के आधार पर सूचना मिली कि हरेंद्र दिल्ली के घेवरा गांव क्षेत्र में अपने परिचितों से मिलने आने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित