पटना , अक्टूबर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व वरिष्ठ नेता और निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गोपालगंज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में औपचारिक रूप से शामिल होने की भी घोषणा की।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में अब 'बूथ लूट' नहीं बल्कि 'उम्मीदवारों की लूट' हो रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि, 'अनुप जी ने वर्षों तक पार्टी के लिये काम किया, लेकिन उनके साथ नाइंसाफी हुई। पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ता को नजरअंदाज कर धनबल के आगे झुक गयी। ऐसे में जन सुराज ने विचार- विमर्श कर उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है।'उन्होंने कहा कि जन सुराज अब अनूप श्रीवास्तव को अपना अधिकृत उम्मीदवार मानता है, भले ही चुनाव चिह्न अलग हो। एक और एक मिलकर ग्यारह होंगे। गोपालगंज की जनता और भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि यहां अनुप जी जीतें और भाजपा अपनी गलती से सबक सीखे।
श्री किशोर ने बताया कि जन सुराज के प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिन्हा को दबाव में नामांकन वापस लेना पड़ा, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का हक मारा गया। इस गलती को सुधारने के लिये हमने अनुप जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
वहीं, अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि वे 1973 से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन इस बार टिकट देने में पार्टी ने अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि, 'मैंने पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से नामांकन किया है। जन सुराज के समर्थन से यह लड़ाई अब जनता की हो गयी है।'इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा, वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन और योगेंद्र शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित