बांदा , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शुक्रवार को जन कल्याण की सभी योजनाओं को दुरुस्त कर तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के आदेश दिए।

बांदा में आज शाम जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के मंत्री व बांदा जिला के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खराब ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदलने और राजकीय नलकूपों को तुरन्त ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट मीटर की बिलिंग की भी जांच करने को कहा।

उन्होंने अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ अवैध प्लाटिंग को बंद कराने और वर्षा के बाद खराब हुई सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कर उन्हें दुरुस्त करने पर जोर दिया।

उन्होंने निराश्रित गो वंशों को संरक्षित किए जाने, प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर बाउंड्री वॉल व शौचालय आदि का निर्माण कराए जाने, ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था में सुधार व लापरवाह सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के भी आदेश निर्गत किया।

उन्होंने मंडी समिति बबेरू में जाम की समस्या, खाद वितरण की समस्याओं को तत्काल हल करने को कहा। दाखिल खारिज व वरासत के मामलों का समबद्ध निस्तारण करने व हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सभी को जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद , जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, पूर्व सांसद आरके पटेल, जिलाधिकारी जे रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, अपर जिला अधिकारी कुमार धर्मेंद्र सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित